क्षेत्रीयहमीरपुर

ब्रह्मानंद महाविद्यालय में यातायात जागरूकता गोष्ठी, विधायक ने दिलाई नियम पालन की शपथ

Spread the love

विराट न्यूज चैनल

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यातायात जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें गोष्ठी व रैली के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

Traffic awareness seminar organized in Brahmanand Mahavidyalaya Rath
Traffic awareness seminar organized in Brahmanand Mahavidyalaya Rath

 

हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के ब्रह्मानंद महाविद्यालय में यातायात पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विधायक मनीषा अनुरागी ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय लापरवाही घातक हो सकती है।

 

 

 

 

विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की। एआरटीओ अमिताभ राय ने यातायात के नियमों की बारीकियां बताईं। नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

 

 

 

 

 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह ने बुंदेली दोहे के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रूप से चलने का आवाहन किया। एसडीएम एसपी विश्वकर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) आरपी सिंह, नायब तहसीलदार प्रमित सचान, यात्रीकर अधिकारी चंदन पांडेय, कोतवाल उमेश कुमार सिंह, यातायात उपनिरीक्षक हरविंदर सिंह, डॉ आरबी शर्मा आदि रहे। संगोष्ठी के समापन पर छात्र छात्राओं ने रैली निकाली।

error: Content is protected !!