क्षेत्रीयहमीरपुर

दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी की अधिसूचना से व्यापारी हुए खफा

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

सरकार द्वारा दाल, चावल, गुड़ आदि दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का भारतीय उद्योग व्यापार मंडल विरोध कर रहा है। बुधवार को हमीरपुर जनपद इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को सौंपा। जिसमें जीएसटी की अधिसूचना वापस लेने की मांग की है।

 

 

 

 

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा अनाज, दाल, चावल, गुड़, मक्खन, बटर मिल्क आदि दैनिक उपभोग की वस्तुएं हैं। सरकार ने इन की 25 किलोग्राम तक की मात्रा पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने की अधिसूचना जारी की। जिससे छोटे दुकानदार तो प्रभावित होंगे ही साथ ही गरीब वर्ग व आम लोगों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा।मंहगाई के दौर में गरीब वर्ग की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

 

 

 

 

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा रोज कमाने खाने वालों व छोटे व्यापारियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से व्यापार मंडल  के सरकार से इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कामेश गुप्ता, बृजेंद्र सोनी, नीलेश कुमार अग्रवाल, सागर सर्राफ, शिवकुमार सोनी, नीरज गुप्ता, गिरीश शरण बुधौलिया, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र सोनी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!