राठ में व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री को दिलाई रेलवे लाइन की याद
विराट न्यूज डेस्क, हमीरपुर।
बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में सरकार बनने पर एक माह के अंदर राठ से रेलवे लाइन का काम शुरू कराने का वादा कर गए थे। चुनाव जीतने व सरकार बनाने के बाद भाजपा अपना वादा भूल बैठी। नगर में आईं केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा यादव को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए रेलवे लाइन का वादा याद दिलाया।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली तहसील राठ है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रेल लाइन निकलवाने की घोषणा की थी। पांच वर्ष बीतने के बाद भी उनकी बात पर अमल नहीं हुआ। भाजपा शासन में रेलवे लाइन निकलना व्यापारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री व रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन में राठ से रेलवे लाइन, कपड़ा, फुटवियर व सोलर पैनल एवं इनवर्टर में बढ़ी हुई जीएसटी दरें वापस लेने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार सोनी, आनंद सोनी, नीलेश अग्रवाल, प्रमोद सराफ, कैलाशचंद्र अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, नितेश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, गजेंद्र यादव, धर्मेंद्र साहू, शैलेंद्र व्यास, द्रगपाल सिंह, श्रीकांत द्विवेदी, ह्रदेश मंजुल आदि व्यापारी रहे।
Comments are closed.