राठ में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूली वैन, तीन छात्राएं घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ नगर में संचालित विद्यालयों में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों को ढोने वालीं मानक रहित वैन नियमों की अनदेखी कर फर्राटा भरतीं हैं। सोमवार को वैन पलटने से तीन स्कूली छात्राएं घायल हो गईं।
सोमवार दोपहर चरखारी रोड स्थित सुमन भारती शांति निकेतन बालिका विद्या मंदिर की वैन छुट्टी के बाद छात्राओं को उनके घर छोड़ने जा रही थी। बिलरख-बहर गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद छात्राओं में चीखपुकार मच गई।
राहगीरों की मदद से छात्राओं को वैन से बाहर निकाल गया। दुर्घटना में बरेल गांव की कक्षा 11 की छात्रा निकेता, समीक्षा व टोलारावत गांव की 9वीं की छात्रा स्नेहा घायल हो गईं। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में इलाज के बाद छात्राओं को घर भेज दिया गया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवेश तिवारी ने कहा बारिश के कारण वैन मिट्टी में फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया दो छात्राओं को मामूली चोट थी। जिनका इलाज करा दिया है।
बतादें इससे पहले शुक्रवार को स्कूली वैन के नहर में घुसने से तीन छात्र घायल हुए थे। नियमों को ताक पर रख कर चल रही स्कूल की गाड़ियों पर जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही। तीन दिन में दो हादसों के बाद भी संबंधित विभाग की नींद नहीं टूटी है।