क्षेत्रीयहमीरपुर

बेटियों की शादी के लिए जुटाए थे गहने व बर्तन, चोरों ने कर दिए हाथ साफ

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बेटियों की शादी के लिए घर में जुटाए गहने, दहेज के बर्तन व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। घटना की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। शादी करीब आती जा रही है वहीं दहेज का सामान चोरी हाने के बाद परिवार सदमे में है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

 

 

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के इकठौर गांव निवासी परमलाल पासवान ने बताया मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा चलता है। बताया दो बेटियां राखी व सोनी कानपुर में रहतीं हैं। जिनकी शादी हिम्मतपुर में तय कर दी है। आगामी नवरात्रि पर दोनों का विवाह करना है। बेटियों के विवाह के लिए जी तोड़ मेहनत कर पैसे जुटा रहे हैं। उन्हीं पैसों को बचा बचा कर बेटियों की शादी के लिए दहेज का सामान लिया था। वहीं नाक कान के जेवरात बनवाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!