राठ में अतरौलिया गेट पर परचून की दुकान से हजारों की चोरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में अतरौलिया गेट स्थित परचून की दुकान में घुसे चोर सामान व 7 सौ रुपये चोरी कर ले गए। चोर दुकान के पीछे की चद्दर काट कर घुसे थे। दुकानदार ने चोरी गए सामान की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।
राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला गुलाबनगर निवासी ठाकुरदास ने बताया अतरौलिया गेट पर परचून की दुकान किए हैं। सोमवार रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात में चारों ने दुकान के पीछे की टीनशेड काट ली और अंदर घुस गए। दुकान में रखी सिगरेट, गुटखा, कोल्डड्रिंक आदि सामान व 7 सौ रुपये चोरी कर लिए। बताया चोरों ने करीब 15 हजार रुपये की चपत लगाई है। वहीं कोतवाल भरत कुमार ने कहा अभी उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!