भांजे के घर आये मामा की रहस्यमय तरीके से हुई मौत, सड़क किनारे मिला शव
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ क्षेत्र में चिकासी थाने के रिहुंटा गांव में भांजे के घर आये मामा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया किशोर, मौके पर हुई मौत
रिहुंटा गांव निवासी माता प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि 11 दिसंबर को मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी उनके मामा ढालचंद्र (50) गांव आये थे। गुरुवार को घर से गए थे। बताया कि उरई मार्ग पर सिकरौधा मोड़ के पास गश खाकर गिर गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण ज्ञात होगा।