राठ में टप्पेबाजों ने बस संचालक की जेब काट 23 हजार रुपये उड़ाये
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में टप्पेबाज बस संचालक को बस की बुकिंग के बहाने बाइक पर बैठा ले गए। रास्ते में ब्लेड से उसकी जेब काट कर 32 हजार रुपये निकाल लिए। टप्पेबाजी के शिकार बस संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
जरिया थाने के गोहांड कस्बा निवासी रामबहादुर चौरसिया ने बताया चौरसिया ट्रैवल्स के मालिक हैं। गुुरुवार दोपहर 2.15 बजे बस का हिसाब कराने के बाद पैसे लेकर उरई बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। एक कार्यक्रम के लिए बस की बुकिंग करने का झांसा दिया। उन्हें बाइक पर बैठा कर आंबेडकर चौराहा पहुंचे।
अंबेडकर चौराहे पर किसी रिश्तेदार के आने की बात कहते हुए बाइक रोक दी। टप्पेबाजों ने रामबहादुर को बाइक से नीचे उतारा व भाग खड़े हुए। जब रामबहादुर ने अपनी जेब देखी तो वह कटी हुई थी। बताया जेब में पड़े करीब 32 हजार रुपये टप्पेबाज ले उड़े। कटी जेब व रुपये गायब देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Pingback: बकरी चरा कर लौट रही 9 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास - Virat News Nation
Pingback: ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, विसरा जांच को भेजा गया - Virat News Nation