राठ; गेहूं खरीद केंद्रों में भटक रहे किसान, एसडीएम ने जताई नाराजगी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में समर्थन मूल्य पर किसानों का गेहूं खरीदने के लिए चार केंद्र खोले गए हैं। इसके बावजूद किसान को अपना गेहूं बेचने के लिए महीने भर इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने खरीद केंद्र में व्यापारियों का गेहूं खरीदे जाने की शिकायत एसडीएम अशोक यादव से की। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; चोरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात किये पार
गुरुवार कोडीएम अशोक यादव ने नवीन सब्जी मंडी स्थित भारतीय खाद्य निगम केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पुराना गेहूं मिलने पर नाराजगी जताई। केंद्र प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसान पुराना गेहूं लेकर आए थे। जिसे खरीदने से मना कर दिया गया है। किसानों ने केंद्र पर गेहूं न खरीदे जाने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने सभी किसानों से क्रम से खरीद करने के निर्देश दिए। वहीं मझगवां केंद्र बंद होने की शिकायत पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से बात कर खरीद सुनिश्चित करने को कहा। प्रभारी ने बताया कि खरीद चल रही है।
Advertisement…