क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आने से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ के बिजली पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर में सोमवार रात तकनीकी खराबी आ गई। जिससे नगर की बिजली व्यस्था लड़खड़ा गई है। विभागीय अधिकारी रोस्टर बनाकर व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ : नहर में गिरे दिव्यांग वृद्ध का दो घंटे बाद उतराता मिला शव

 

पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमबीए के दो व 5 एमबीए के एक ट्रांसफार्मर से नगर व ग्रामीण इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाती है। एसडीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार रात 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बाधित हुई। बताया अन्य दो ट्रांसफार्मरों से रोस्टर बनाकर आपूर्ति दी जा रही है। विभागीय इंजीनियरों की टीम ट्रांसफार्मर सही करने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!