क्षेत्रीयहमीरपुर

मकानों के ऊपर से निकली विद्युत लाइन, हादसों को दे रही दावत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर के लुधियातपुरा मोहल्ला नहर बाईपास मंडी के पास 11 हजार की विद्युत लाइन मकानों के ऊपर से निकली है। गुरुवार को जर्जर लाइन बदलने पहुंचे कर्मचारियों को मोहल्ले के लोगों ने काम करने से रोक दिया। लोगों मकानों के ऊपर से निकली लाइन अलग करने की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ से महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

लुधियातपुरा के गिरजाशंकर, बीरपाल, राहुल, संतराम, चंद्रप्रकाश, आनंद साहू, अर्जुन, रविंद्र आदि ने बताया मकानों के ऊपर से 11 हजार की विद्युत लाइन निकली है। जिसका तार टूट कर गिरने से 7 दिसंबर 2020 को मुन्नालाल साहू का पैर जल गया था। वहीं 10 अप्रैल 2021 को तार टूट कर गिरने से बरात का पंडाल जल गया था।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – बाइक सवार देवर भाभी को तमंचे की बट से पीटा, गहने व नगदी लूटने का आरोप

 

 

 

 

मोहल्ले के लोगों ने बताया कई बार शिकायत के बावजूद लाइन नहीं हटाई जा रही है। जिससे कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंक बनी हुई है। विभाग द्वारा उसी स्थान से पुरानी लाइन निकाल कर नई लाइन डाली जा रही है। मोहल्ले के लोगों द्वारा विरोध करने पर एसडीओ एसपी मिश्रा ने समझाने का प्रयास किया। लोगों के विरोध पर फिलहाल काम रोक दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!