डोली न उठी तो खाया जहर, बोली बदनामी से अच्छा है जान दे दूं
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; डोली उठने से पहले ही ससुरालियों ने रिश्ता तोड़ दिया। जिससे आहत युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गम्भीर हालात में उसे सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
मझगवां थाने के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती में मंगलवार की दोपहर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालात बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजनों ने राठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉ चतुर्भुज सिंह ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।
युवती के पिता ने बताया करीब डेढ़ साल पहले झांसी जनपद निवासी युवक से उनकी पुत्री का रिश्ता तय हुआ था। शादी से पहले उनके होने वाले दामाद की नौकरी लग गयी। जिस पर उसकी मां ने उस शादी से इनकार कर दिया। बताया रिश्ता टूटने से आहत होकर उनकी पुत्री ने आत्महत्या का प्रयास किया।
You got a very wonderful website, Glad I noticed it through yahoo.
Unquestionably believe that which you stated. Your favorite justification seemed to be on the internet the easiest thing to be aware of. I say to you, I definitely get irked while people think about worries that they just don’t know about. You managed to hit the nail upon the top as well as defined out the whole thing without having side-effects , people can take a signal. Will likely be back to get more. Thanks