क्षेत्रीयहमीरपुर

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव; नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

The festival of Shri Krishna Janmashtami was celebrated with faith and enthusiasm
Virat News Nation

योगिराज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हमीरपुर जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर आस्थावानों ने वृत रख पूजा अर्चना की। रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के बाद मेवा पंचामृत का भोग लगाया। घरों में महिलाओं ने मंगलगीत गाए। बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक लीलाओं की झांकियां सजाईं गयीं। कुछ स्थानों पर गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई गई। वहीं जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को भी मनाया जाएगा। जिसके लिए मंदिरों में तैयारियां चल रहीं हैं।

 

 

 

 

The festival of Shri Krishna Janmashtami was celebrated with faith and enthusiasm
Virat News Nation

राठ के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। छात्र कृष्णकांत ने कहा भगवान श्रीकृष्ण ने विषमताओं से लड़ते हुए अत्याचारी कंस का वध किया। आयुष शर्मा ने गीत व निखिल ने अंग्रेजी में स्पीच दी। मुख्य वक्ता आचार्य धर्मपाल ने कहा न्याय की जीत और असत्य की हार होती है। प्रबंधक डॉ कैलाश विश्वकर्मा ने कहा प्रकृति ही धर्म है और धर्म अपने स्वभाव को नहीं छोड़ता। सांस्कृतिक मंच से महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य शिवपाल विश्वकर्मा ने कहा अधर्म का नाश व धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर को अवतरित होना पड़ता है।

The festival of Shri Krishna Janmashtami was celebrated with faith and enthusiasm
Virat News Nation

Leave a Reply

error: Content is protected !!