क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में बहन के घर आये किसान की हालत बिगड़ने पर हुई मौत

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में बहन के घर आए किसान की देर रात हालत बिगड़ गई। वह गश खाकर तख्त से नीचे गिर गए। परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले गए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, एक युवक की मौत

 

 

जखेड़ी गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि भाई दूज पर बांदा जिले के जसपुरा थाने के गौरी गांव निवासी उनके मामा जगनायक परिहार (40) घर आए थे। शनिवार रात घर में सो रहे थे। देर रात उनकी हालत बिगड़ गई और गश खाकर जमीन पर गिर गए।

 

 

यह भी पढ़ें  राठ में मजदूरों से भरी प्राइवेट बस पलटी, बस सवार तेरह लोग हुए घायल

 

 

उन्हें सीएचसी ले गए जहां डॉ चंद्रशेखर राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। बताया मृतक मामा का विवाह नहीं हुआ था। उनके नाम पर करीब 10 बीघा कृषि भूमि है। जिसपर खेती करने के साथ ही भाड़े का ट्रैक्टर चलाते थे। बेटे की मौत पर मां रामकली का रो रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!