किसान ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर जान दी, कर्ज चुकता न होने से था परेशान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में एक किसान ने खेत में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है किसान बैंक से लिया ढाई लाख का कर्ज चुकता न होने से परेशान था। सूचना पर पहंुची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के इटकौर गांव निवासी दिनेश राजपूत ने बताया चाचा इंद्रपाल राजपूत (50) के नाम पर 9 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया करीब चार साल पहले इंद्रपाल ने आर्यावर्त बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर ढाई लाख रुपये का कर्ज लिया था। घर खर्च के कारण वह कर्ज चुकता नहीं कर पा रहे थे। इसी चिंता में परेशान रहते थे।
परिजनों ने बताया शनिवार रात सभी लोग घर पर सो रहे थे। तभी इंद्रपाल किसी से बिना कुछ कहे खेतों की ओर निकल गए। खेत पर जाकर रस्सी के सहारे नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। रविवार सुबह परिजन खोजते हुए खेत पर पहुंचे। जहां फांसी पर झूलता शव देख हड़कंप मच गया। अपने पीछे पत्नी उमा देवी, पुत्र धीरेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार को रोता बिलखता छोड़ गए।