राठ में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर चालक की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के चिकासी में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ट्रक की टक्कर से दुर्घटना हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें बाइक की टक्कर से महिला किसान की हुई मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा
चिकासी गांव निवासी योगेन्द्र यादव ने बताया कि वह पांच भाई थे। पांचों भाईयों के हिस्से में एक एक बीघा कृषि भूमि है जिसपर खेती करते हैं। बताया मंगलवार को उनके मझले भाई अजीत (32) ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट की बोरियां लादकर हरदुआ गांव गए थे। जहां से बोरियां उतारकर वापस गांव लौट रहे थे। आशंका जताई कि रास्ते में किसी ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चला रहे अजीत उसके नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें चेतावनी: तीन दिन में नहीं बिकी मूंगफली तो प्रदर्शन करेंगे किसान
रास्ते से निकल रहे ग्रामीणों ने अजीत को ट्रैक्टर के नीचे दबा देख परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से जब तक उन्हें बाहर निकाला गया उनकी मौत हो गई थी। अजीत की मौत पर उसकी मां सरोज, पत्नी खुशी, 8 माह के पुत्र देवांश, भाई योगेंद्र, विक्रम, कुलदीप व संदीप का रो रोकर बुरा हाल है। चिकाची गांव के पूर्व प्रधान रामपाल राजपूत ने बताया कि हरदुआ मार्ग पर मौरंग भरे ट्रकों की धमाचौकड़ी रहती है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।