क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में प्राइवेट टैक्सी व बस संचालकों के बीच बढ़ी तकरार

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सवारियां बैठाने को लेकर प्राइवेट बस संचालकों व टैक्सी चालकों के बीच छुटपुट विवाद होते रहे हैं। अब यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को टैक्सी चालकों ने बस संचालकों पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

 

 

 

 

टैक्सी चालकों ने बताया कस्बे के विभिन्न मार्गों पर टैक्सी चलाते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से 16 किलोमीटर का परमिट जारी है। सवारियां बैठाने के लिए सामूहिक रूप से निजी टैक्सी स्टैंड बनाए हैं। जहां से सवारियों को विभिन्न रूटों पर ले जाते हैं। बताया प्राइवेट बस संचालक सवारियां बैठाने से रोकते हैं। जिसको लेकर अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

 

 

 

 

 

आरोप लगाया कि विवाद होने पर बस संचालक पुलिस बुला उनका उत्पीड़न कराते हैं। बताया कर्ज लेकर टैक्सियां खरीदीं हैं। संचालन बंद होने से परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार, शीलेंद्र कुमार, इनायत, सुम्मेरा, उदयकरन, लाखन सिंह, शीतल, मोहम्मद यशरत, धीरज, दिलीप सिंह, देवेंद्र, विपिन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!