क्षेत्रीयहमीरपुर

बैलगाड़ी पर होके सवार चली रे : बैलगाड़ी से विदा हुई दुल्हन, दूल्हे ने थामी बैलों की लगाम

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

“करोड़पति दूल्हा और बीटीसी दुल्हन, न लग्जरी गाड़ियों का काफिला, न सूटबूट। भारतीय परिधान में सजे दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया की बैलगाड़ी से विदा कराई।”

The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls
The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls

 

Hamirpur News : पैलेस में धूमधाम से शादी होने के बाद दुल्हन फूलों से सजी बैलगाड़ी पर विदा हुई। दूल्हे ने खुद बैलों की लगाम थामी और अपनी जीवन साथी को घर ले गया। बैलगाड़ी पर विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। दूल्हे ने कहा कि गोवंश को प्रोत्साहन देने के लिए यह कदम उठाया है।

 

 

यह भी पढ़ें  इश्क में बगावत : 528 किलोमीटर दूर से आई प्रेमिका ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

 

 

The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls
The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls

राठ शहर के चरखारी रोड निवासी राजीव द्विवेदी ने अपने बेटे विवेक का रिश्ता चरखारी के सूपा निवासी राकेश शुक्ला की बेटी रोहिणी से तय किया। रविवार रात चरखारी रोड के एक विवाह घर में दोनों की धूमधाम से शादी हुई। विदाई की रश्म के लिए भारतीय परिधान से सजे दूल्हा विवेक बैलगाड़ी लेकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंच गए। उन्होंने कहा किसान के बेटे हैं और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : प्यार के खुमार में परिजनों की रजामंदी ठेंगे पर रख युवती ने मंदिर में प्रेमी से भराई मांग

 

 

The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls
The bride departed on a bullock cart and the groom held the reins of the bulls

विवेक ने कहा कि लक्जरी गाड़ियों में विदाई की संस्कृति उन्हें रास नहीं आई। इस लिए उन्होंने अपनी जीवन साथी को बुंदेलखंड की पारंपरिक बैल गाड़ी से विदा कराने की सोची। वहीं दुल्हन रोहिणी ने भी आगे बढ़कर अपने पति का साथ दिया। फूलों से सजी बैलगाड़ी पर बैठ कर अपनी ससुराल के लिए विदा हुईं। यह अनोखी विदाई देखने के लिए लोगों में उत्सुकता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!