फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो सवारों ने बाइक सवार पर की थी फायरिंग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में बाइक सवार दो दोस्तों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। करीब तीन माह पहले स्कार्पियो सवारों ने दो युवकों पर फायरिंग की थी। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें Ration Card E KYC : राशन कार्ड ई-केवाईसी की डेट बढ़ी, 30 प्रतिशत यूनिटों का नहीं हो पाया सत्यापन
राठ कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम अकौना गांव के राहुल मिश्रा के साथ मौदहा बांध से घूम कर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे आने वाले दोस्तों के इंतजार में रुक गए। तभी स्कार्पियो सवार सचिन उर्फ सच्चू, विकास, भूरा, किशोरी, विकास व दो अज्ञात ने गालीगलौज की। आरोप लगाया कि गालियां देने का विरोध करने पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया।
यह भी पढ़ें HMPV Virus in India : बेंगलुरु में मिला पहला मामला, विशेषज्ञों ने बताए लक्षण व बचाव के उपाय
पुष्पेंद्र ने बताया कि उन दोनों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई थी। आरोपी गालीगलौज करते व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि नहर बाईपास से आरोपी बहगांव निवासी सचिन उर्फ सच्चू को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में उस मुकदमे दर्ज हैं।