क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वामी ब्रह्मानंद का आशीर्वाद लेकर परिणय सूत्र में बंधे 19 जोड़े

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ शहर में उरई रोड स्थित लोधेश्वर धाम में 24वां अखिल भारतीय लोधी समाज सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें समाज के 19 जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। सभी जोड़ों ने स्वामी ब्रह्मानंद का आशीर्वाद लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।

 

 

 

सम्मेलन की शुरूआत इंदिरा नगर उरई की दुर्गेश राजपूत ने उरई के ही सीपू राजपूत के गले में वरमाला डालकर की। वहीं किल्हौवा की रागिनी व औड़ेरा के प्रशांत, ददरी उरई की नेहा व जखा के दिलीप, दिदवारा की खुशबू व नौगांव के सुनील, रिहुंटा की आरती व करही के विपिन, बंगरा की रोशनी व एंझी के विशाल, मवई की आकांक्षा व चरखारी के नीरज सहित 19 जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न हुए।

 

 

 

 

समिति ने नवदंपतियों को उपहार देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। वहीं नव दंपत्तियों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर नमन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीएनवी डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह, महामंत्री करन सिंह, कोषाध्यक्ष अमर दादा बरदा, जगदीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, अखिल राजपूत, लालसिंह राजपूत शिक्षक, डॉ दृगपाल सिंह, नीलू महाराज आदि रहे।

 

The 24th All India Lodhi Samaj Conference was held at Lodheshwar Dham in Rath
The 24th All India Lodhi Samaj Conference was held at Lodheshwar Dham in Rath
error: Content is protected !!