क्षेत्रीयहमीरपुर

ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने दी विश्वविद्यालय परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : भीषण गर्मी के बीच विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने विरोध किया है। 1 जून से विश्वविद्यालय परीक्षा बहिष्कार संबंधी बूटा के निर्णय का समर्थन करते हुए कालेज गेट पर प्रदर्शन किया।

 

 

 

महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सरजू नारायण ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने आधी-अधूरी तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश शासन के शैक्षणिक कैलेंडर में दिए ग्रीष्म अवकाश की अवहेलना करते हुए परीक्षा कराने पर आमादा है। भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ रही है।

 

 

 

 

महामंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि 1 जून को होने वाली परीक्षा को विश्वविद्यालय ने परिवर्तित कर अवकाश के दिन 2 जून रविवार को रख दिया है। यूजीसी विनियमन 2018 के अनुसार शिक्षकों को दो माह का अवकाश देय है। विश्वविद्यालय अपनी हठधर्मिता के आगे शासन के आदेश और यूजीसी के विनियमन को नहीं मान रहा है।

 

 

 

 

संयुक्त मंत्री डॉ दीपक सिंह ने कहा विश्वविद्यालय पूरे वर्ष में 6 माह परीक्षा ही कराते रहता है। डॉ हल्के प्रसाद, डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ विनोद पांडेय, डॉ के राम, डॉ दशरथ सिंह, डा एएन शुक्ला, डा राजेंद्र कुमार, डा यूसी त्रिपाठी, डॉ उमाकांत, डॉ दुर्गेश कुमार, डा अनुराग दुबे, डा वेद प्रकाश सिंह, डा अतुल शुक्ला, डॉ अंकित सैनी, डा ज्योतिर्मय साहू सहित रहे।

error: Content is protected !!