शिक्षक का वेतन रोकने से शिक्षक संघ में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : सरीला क्षेत्र में निपुण असिसमेंट के दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं से विवाद के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य का वेतन रोकने से शिक्षकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने वेतन बहाली की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें गुलाब की महक से किया नए साल का आगाज, रिश्तों को दी गर्माहट
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सरीला ब्लाक अध्यक्ष रामऔतार प्रजापति व मंत्री अमित कुमार आर्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बरगवां में निपुण असिसमेंट के दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं से विवाद के बाद बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक केशव कुमार अनुरागी का वेतन रोक दिया है। बताया मामले से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी से मिलकर मामले से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, एक दूसरे को दी पटखनी
जिला मंत्री ने कहा कि बिना शिक्षक का पक्ष जाने एकतरफा कार्रवाई नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि संगठन बीएसए से मिलकर विरोध दर्ज करेगा। कहा शिक्षक का वेतन बहाल न होने पर संघ आंदोलन बाध्य होगा। कहा शिक्षकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष राठ विनय राजपूत, असलम इकराम, विवेक, योगेश, करन, केशव, श्रीकुमार, केदार आदि शिक्षक रहे।
पाकिस्तान में Gadar करने पहुंचा अलीगढ़ का बाबू, माशूका से मिलने के लिए लांघ गया दुश्मन मुल्क की सरहद
रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
देवर ने भाभी से किया पत्नी की तरह व्यवहार, पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंची महिला
पड़ोसी युवक बालिका से कर रहा था दुष्कर्म, परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका