दोस्ती में लगाया दाग: अपने दोस्त की नाबालिग बेटी को ही ले उड़ा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: दोस्ती के रिश्ते को दागदार करते हुए एक व्यक्ति अपने दोस्त की ही नाबालिग बेटी को भगा ले गया। पिता ने बताया जिसे उसकी बेटी चाचा कहती थी उसी ने पीठ में छुरा घोंप दिया और नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित पिता ने अपने दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: एक ही साड़ी से लटके मिले पति पत्नी के शव, दो साल पहले हुई थी शादी
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव ग्राम निवासी व्यक्ति ने बताया कि गांव के नबी उद्दीन से उसकी दोस्ती थी। जिसके चलते नबी का घर में आनाजाना था। 5 फरवरी की शाम वह गांव के मेले में गए थे। घर पर उनकी नाबालिग बेटी थी। आरोप लगाया कि नबी उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसमें उसके परिजनों व दो साथियों ने भी मदद की है। जब वह मेले से घर पहुंचे तो उनकी बेटी लापता मिली।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: घर में घुसे चोर बक्सा ही ले गए, जिसमें रखे थे लाखों के गहने और नकदी
पीड़ित पिता ने बताया कि वह अपने स्तर से बेटी की खोजबीन करते रहे। लोकलाज के डर से पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। काफी खोजबीन की पर बेटी का कहीं पता नहीं चला। जब उन्होंने नबी उद्दीन के परिजनों से जानकारी लेनी चाही तो उसके परिजन उल्टा झगड़े फसाद पर आमादा हो गए। बेटी का कहीं पता न चलने पर कोतवाली में तहरीर देते हुए गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।