स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट : कानपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पांडिचेरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ शहर के बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को कानपुर व पांडुचेरी के बीच मुकाबला हुआ। पांडुचेरी की टीम ने कानपुर को 88 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
कानपुर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पांडुचेरी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए पांडुचेरी की टीम ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए। जिसमें अमन भदौरिया के 45, प्रशांत और प्रणव बोहरा के 23-23 रनों का योगदान रहा। वहीं कानपुर टीम के विकास सिंह, अभिषेक तोमर और गर्व ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मात्र 79 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। विकास ने 18, जेपी सिंह ने 15 और सार्थक ने 13 रन जोड़े। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने बताया पांडुचेरी की टीम 88 रनों से जीतकर सेमीफानल में पहुंच गई। मैन ऑफ द मैच संचित रहे। कमेंट्रेटर सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत व स्कोरर आशीष द्विवेदी रहे।