स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर को हराकर फाइनल में पहुंची राठ की टीम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के बीएनवी डिग्री कालेज ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को राठ व कानपुर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें राठ ने कानपुर की टीम को 20 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को लुधियाना व आगरा के बीच पूल बी का पहला मैच खेला जाएगा।
स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर ने नोयडा को 75 रनों से हराया
राठ टीम के कप्तान तरुण राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित के 67, राजगुरु के 33 और आदित्य पांडेय के 25 रनों के योगदान से राठ की टीम ने 230 का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम भी अच्छा खेली। पर उसके बल्लेबाज 20 रन से लक्ष्य तक पहुंचने में चूक गए। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कानपुर की टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : राठ ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया
कानपुर की टीम ने 210 रन बनाए। जिसमें मनिंदर सिंह ने 42, मृदुल ने 39 और अमन तिवारी के 26 रन जोड़े। राठ की ओर से तरुण राजपूत ने दो, प्रशांत ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रोहित रोरा रहे। मुख्य अतिथि अमित राजपूत व टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने मैच का उद्घाटन किया। अंपायर विपुल व इमरान रहे। कमेंट्री सीतू सेंगर व देवेंद्र राजपूत ने की। वहीं स्कोरर आशीष द्विवेदी रहे।