स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : राठ ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले दिन पूल ए का पहला मैच राठ व चंडीगढ़ के बीच मैच हुआ। जिसमें राठ की टीम ने चंडीगढ़ को 5 विकेट से हराया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत परिहार व टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने फीता काटकर उदघाटन किया।
राठ की टीम ने टॉस जीतकर चंडीगढ़ की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चंडीगढ़ की टीम ने 200 रनों का लक्ष्य रखा। विनय के उपाध्याय 64, अजय कुमार 53 रन और राहुल यादव के 37 रनों का योगदान रहा। वहीं राठ के गेंदबाज तरुण राजपूत और रितेश सोनी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी राठ की टीम का शुरूआती प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
राठ के शुरुआती तीन खिलाड़ी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। पांचवे नंबर पर उतरे हिमांशु सैनी ने 6 छक्कों व 10 चौकों की मदद से 102 रनों का योगदान देकर टीम को विजय दिलाई। चंडीगढ़ के गेंदबाज विनय उपाध्याय ने 2, अमित और शैलेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। हिमांशु सैनी मैन ऑफ द मैच रहे। अंपायरिंग विपुल और इमरान, कमेंट्री सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत ने की। वहीं स्कोरर आशीष रहे।