स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : लुधियाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची आगरा की टीम
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को आगरा व लुधियाना के बीच पूल बी का पहला मैच खेला गया। लुधियाना को 68 रनों से हराकर आगरा की टीम दूसरे सेमीफाइनल में पहुंच गई।
स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर को हराकर फाइनल में पहुंची राठ की टीम
लुधियाना के कप्तान मावर ने टॉस जीतकर आगरा की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। आगरा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 178 रन बनाए। जिसमें प्रांजुल के 47 और शुभम के 30 रनों का योगदान रहा। लुधियाना के गेंदबाज गुरप्रीत ने 3, महेश और आशीष नायक ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुधियाना की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर ने नोयडा को 75 रनों से हराया
लुधियाना की पूरी टीम मात्र 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रीतम कुमार ने 24, अभिषेक ने 16 और रेहान ने 14 रनों का योगदान किया। आगरा के राहुल जैक्सन और आरके पाल ने 3-3 विकेट लिए। राहुल जैक्सन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने उद्घाटन किया। अंपायरिंग विपुल और इमरान ने की। स्कोरर आशीष द्विवेदी और कमेंट्रेटर सीतू सेंगर, देवेंद्र राजपूत रहे।
स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : राठ ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया
दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव : कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया जोर
गायन व चित्रकला में नेहा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल बनीं विजेता