राठ में डॉक्टरी की तैयारी कर रहे छात्र में फंदा लगाकर आत्महत्या की
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; चिकासी थाना क्षेत्र के रहंक गांव में डॉक्टरी की तैयारी कर रहे छात्र ने बाड़े में जाकर फंदा लगा लिया। परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर पर भरोसा न कर जिंदा होने की उम्मीद में परिजन मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ।
रहंक गांव निवासी चरनदास पासवान ने बताया वह प्राथमिक विद्यालय बड़ा खरका में सहायक अध्यापक हैं। रविवार शाम उनका मझला पुत्र राहुल उर्फ राघवेंद्र (21) खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने गए थे। स्कूल के पास बने बाड़े में रस्सी से फंदा लगा लिया। खोजते पहुंचे परिजनों को बाड़े में फंदे पर झूलते मिले।
परिजन छात्र को फंदे से उतार कर सीएचसी ले गए। जहां डॉ अखिलेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। परिजन युवक के मृत होने की बात बर्दाश्त नहीं कर पाए। सीएचसी से मेडिकल कालेज उरई ले गए। उरई में भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कानपुर में रहकर डॉक्टरी की तैयारी करते थे।
छात्र का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी मौत पर मां अवधरानी, भाई जीतेंद्र, देवेंद्र व बहन अंजना का रो रो कर बुरा हाल है। चिकासी एसओ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा उरई में शव का पोस्टमार्टम हुआ है। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं।