राठ में लेखपालों की हड़ताल स्थगित, तहसीलदार को हटाने की मांग पर अड़े थे लेखपाल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर चल रहा लेखपालों का धरना स्थगित हो गया है। लेखपालों ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। मांग पूरी न होने पर फिर से आंदोलन करेंगे। आरोप है कि तहसीलदार ने लेखपालों के साथ अभद्रता की थी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि तहसीलदार द्वारा लेखपालों से अभद्रता भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे आक्रोशित लेखपाल 19 फरवरी से कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे थे। बताया एसडीएम के आश्वासन, जनहित व शासकीय कार्य को देखते हुए मंगलवार को कार्य बहिष्कार व धरना स्थगित कर दिया है। तहसील सचिव लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सात दिन के अंदर तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होता तो हड़ताल पर पुनर्विचार किया जाएगा।