होली के बहाने हुड़दंग को नहीं किया जाएगा माफ, मिलेगी सख्त सजा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली में होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने की। सभी से शांति पूर्वक भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। साथ ही त्योहार पर लाइट, सफाई व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें – राठ में नंदी बाबा की मूर्ति को दूध पीते देख लगा लोगों का तांता
एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है जिसे शांतिपूर्ण मनाएं। किसी पर जबरन रंग न डालें। हुड़दंग करने वालों को बख्शा नही जाएगा। सीओ अभय नारायण राय ने कहा कि त्योहार के नाम पर शांतिव्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। खुशियों का त्योहार आपसी मेलमिलाप से मनाएं।
यह भी पढ़ें – राठ के इस गांव में दर्शन देने रोज आते हैं नाग देवता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि नाबालिग बच्चों को बाइक न दें। शराब के सेवन से बचें व डीजे तेज आवाज में न बजाएं। बैठक में नगर पालिका के प्रधान लिपिक विजय कुमार, नगर सेठ कैलाशचंद्र अग्रवाल, सुरेश खेवरिया, रविंद्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुयशभानु शिवहरे, बृजेंद्र सोनी, उपेंद्र शर्मा, नसीम, गिरीश बुधौलिया, मनीष बुधौलिया, शिवशरण सोनी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.