क्षेत्रीयहमीरपुर

श्रीनिवास बुधौलिया (बबलू महाराज) ने राठ नगर पालिका के 14वें अध्यक्ष के रूप में दोबारा संभाली कुर्सी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ नगर पालिका में निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया के कार्यकाल पर सफलता की मोहर लगाते हुए जनता ने उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। शनिवार को रामलीला मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिले केे प्रभारी मंत्री मनोहर लाल रहे।

 

 

 

 

राठ के रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया व सभासदों को शपथ दिलाई। श्रीनिवास बुधौलिया उर्फ बबलू महाराज का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। पहली बार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सफलता पाई है।

 

 

 

 

सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने दिवंगत पूर्व सांसद व पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया को याद किया। वहीं विधायक मनीषा अनुरागी ने नगर के विकास में हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा समस्त नगरवासियों के सहयोग व आशीर्वाद से उन्हें नगर की सेवा करने का दोबारा अवसर मिला है। कहा सभासदों की टीम के साथ नगर के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

 

 

इस दौरान एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, महोबा नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया, चेयरमैन प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया उर्फ गौरव महाराज, दीपेंद्र बुधौलिया, उपेंद्र द्विवेदी, नरोत्तम शुक्ला, अतुल मिश्रा, अनामिका बुधौलिया, नीतू भटनागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

5 thoughts on “श्रीनिवास बुधौलिया (बबलू महाराज) ने राठ नगर पालिका के 14वें अध्यक्ष के रूप में दोबारा संभाली कुर्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!