क्षेत्रीयहमीरपुर

जब हनुमान की पूंछ में लगी आग तो राख को गई रावण के मंद की लंका

Spread the love

विराट न्यूज चैनल

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : राठ शहर में चल रहे रामलीला महोत्सव में मंगलवार रात सीता खोज व लंका दहन की लीला का मंचन हुआ। हनुमान ने अपनी जलती पूंछ से रावण की सोने की लंका में आग लगा उसके मद को चूर किया।

 

 

 

माता सीता की खोज करते हुए हनुमान समुद्र लांघ कर लंका पहुंचे। माता सीता को ससम्मान भगवान राम के पास भेजने की बात रावण से कही। अपनी शक्ति के मद में चूर रावण ने हनुमान की बात का मजाक उड़ाया। हनुमान द्वारा समझाने पर उसका क्रोध भड़क उठा।

 

 

 

 

रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगाने के निर्देश दिए। पूंछ में आग लगते ही हनुमान ने रावण की स्वर्ण लंका में उछल कूद करते हुए आग लगा दी। देखते ही देखते रावण की लंका धू धू कर जल उठी। श्री गिर्राज आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन के कलाकारों ने सजीव मंचन किया।

 

 

 

 

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष वीरनारायण बुधौलिया, समिति के उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल, मंत्री सुरेश खेवरिया, मां शारदा के प्रबंधक मनोज बुधौलिया, राकेश मिश्रा, वसंत नगायच, रमेशचंद्र सोनी, अजय कुमार अग्रवाल, जगदीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Sita Khoj and Lanka Dahan staged in Ramlila Mahotsav
Sita Khoj and Lanka Dahan staged in Ramlila Mahotsav

Leave a Reply

error: Content is protected !!