शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा: गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ दिखाया शौर्य
Shivshakti Shastra Sanyasi Yatra: राठ में शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा निकली। सन्यासियों ने गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ शौर्य प्रदर्शन किया।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख स्वामी मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में मंगलवार शाम को राठ में शिवशक्ति अखाड़ा सशस्त्र सन्यासी यात्रा निकाली गई। संन्यासियों ने शस्त्रों से रोमांचक प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया।
यह भी पढ़ें राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत
रामलीला मैदान से शुरू हुई सशस्त्र यात्रा का जुलूस मार्ग से नगर भ्रमण हुआ। यात्रा में शामिल सन्यासियों ने गदा, तलवार, परशु, लाठी आदि अस्त्र शस्त्रों से हैरतंगेज प्रदर्शन किया। स्वामी मधुराम शरण शिवा ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए शास्त्र के साथ ही शस्त्र का प्रशिक्षण भी आवश्यक है। युवाओं को अपने धर्म के गौरव का भान कराने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।
यह भी पढ़ें “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका
Shivshakti Shastra Sanyasi Yatra में सन्यासियों के शौर्य प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर चेरयमैन श्रीनिवास बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, राकेश मिश्रा, यात्रा संयोजक अवधेश पाठक, श्रीप्रकाश तिवारी, महेंद्र शुक्ला, सचिन शर्मा, अजय हिंगवासिया, सुरेश खेवरिया, भरत गुप्ता, हरिमोहन चंसौरिया, केजी अग्रवाल, काशीप्रसाद गुप्ता आदि रहे।