उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा: गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ दिखाया शौर्य

Spread the love

Shivshakti Shastra Sanyasi Yatra: राठ में शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा निकली। सन्यासियों ने गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ शौर्य प्रदर्शन किया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख स्वामी मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में मंगलवार शाम को राठ में शिवशक्ति अखाड़ा सशस्त्र सन्यासी यात्रा निकाली गई। संन्यासियों ने शस्त्रों से रोमांचक प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया।

यह भी पढ़ें  राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत

रामलीला मैदान से शुरू हुई सशस्त्र यात्रा का जुलूस मार्ग से नगर भ्रमण हुआ। यात्रा में शामिल सन्यासियों ने गदा, तलवार, परशु, लाठी आदि अस्त्र शस्त्रों से हैरतंगेज प्रदर्शन किया। स्वामी मधुराम शरण शिवा ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए शास्त्र के साथ ही शस्त्र का प्रशिक्षण भी आवश्यक है। युवाओं को अपने धर्म के गौरव का भान कराने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें  “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका

Shivshakti Shastra Sanyasi Yatra में सन्यासियों के शौर्य प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर चेरयमैन श्रीनिवास बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ अंबेश कुमारी, राकेश मिश्रा, यात्रा संयोजक अवधेश पाठक, श्रीप्रकाश तिवारी, महेंद्र शुक्ला, सचिन शर्मा, अजय हिंगवासिया, सुरेश खेवरिया, भरत गुप्ता, हरिमोहन चंसौरिया, केजी अग्रवाल, काशीप्रसाद गुप्ता आदि रहे।

3 thoughts on “शिवशक्ति शस्त्र सन्यासी यात्रा: गदा, तलवार, कटार, भाले, फरसा के साथ दिखाया शौर्य

  • RAVI KHAVSE

    मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

  • It’s a pity you don’t have a donate button! I’d definitely donate to this brilliant blog! I suppose for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to fresh updates and will talk about this website with my Facebook group. Talk soon!

  • Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and internet and this is actually irritating. A good site with exciting content, that is what I need. Thanks for keeping this web site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!