राठ की गल्ला मंडी में अव्यवस्थाओं पर भड़के एसडीएम अभिमन्यु कुमार, मंडी सचिव को लगाई फटकार
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : गल्ला मंडी में जाम की समस्या पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने मंडी का निरीक्षण किया। जहां गार्ड नदारत मिले। वहीं अन्य अव्यवस्थाएं देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने मंडी सचिव से जमकर नाराजगी दिखाई। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को एसडीएम अभिमन्यु कुमार गल्ला मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे। बेतरतीब खड़े व्यापारियों के वाहनों को देख नाराजगी जताई। सड़क पर जगह जगह अनाज के ढेर लगे मिले। वहीं मंडी के गार्ड ड्यूटी से नदारत मिले। जिसपर एसडीएम ने मंडी सचिव राजेश कुमार को जमकर फटकार लगाई। वाहनों को व्यवस्थित खड़े कराने व अनाज के ढेर हटवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा अनाज के ढेर दोबारा लगाए जाते हैं तो जुर्माना वसूला जाए। किसान विश्राम ग्रह में ताला लगा मिला। एसडीएम ने ताला खुलवाने व किसानों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि गल्ला मंडी के दोनों गेट खोले जाएं। एक गेट से किसानों के ट्रैक्टर मंडी में प्रवेश करें वहीं दूसरे गेट से बाहर निकाले जाएं।