सात सूत्रीय मांगपत्र लेकर सफाई कर्मचारियों ने राठ में किया प्रदर्शन
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के आवाहन पर राठ में सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति सहित सात सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार बीपी सिंह को सौंपा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार बाल्मीकि ने कहा प्रदेश में पंचायती राज विभाग में करीब 1 लाख सफाई कर्मचारी तैनात हैं। जिनकी लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा। कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा देश व कर्मचारी हित में कार्य किये जा रहे हैं। उम्मीद जताई कि सफाईकर्मियों की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।
ब्लाक अध्यक्ष इंद्रपाल श्रीवास ने बताया मांगपत्र में पुरानी पेंशन बहाली, विभागीय सेवा नियमावली बनाने, पदोन्नति किए जाने, ग्रेड पे 1900 किए जाने, सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किए जाने की मांग की। वहीं कर्मचारियों को प्रधानों के नियंत्रण से मुक्त किए जाने व सफाई उपकरण का पैसा सफाई कर्मचारी के खाते में भेजे जाने की मांग भी की।
ब्लाक कार्यालय में जमकर प्रदर्शन करने के बाद सफाई कर्मचारी नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। जहां प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ब्लाक मंत्री प्रेमनारायण, कोषाध्यक्ष परमेश्वरीदयाल, मनीराज पासवान, सर्वेश कुमार साहू, रामबाबू राजपूत, प्रेमनारायण, हरीसिंह अहिरवार, मूलचंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।