चाकू की नोक पर बाइक सवार से मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीना
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ चरखारी मार्ग पर बाइक सवार युवक के साथ तीन बदमाशों में मारपीट की। उसके 15 हजार 2 सौ रुपये, बाइक की चाभी व मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।
महोबा जनपद निवासी अंकित सिंह ने बताया साथी लल्लू सिंह परिहार के साथ महोबा से राठ जा रहे थे। चरखारी मार्ग पर गोहानी पुल के पास रात करीब 12.15 बजे लघुशंका के लिए बाइक रोकी। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन अराजकतत्वों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
बदमाशों को देख लल्लू डर की वजह से खेतों की ओर भाग गए। वहीं आरोपियों ने अंकित को चाकू दिखाते हुए बुरी तरह मारपीट की। आरोप है उनकी जेब में पड़े 15 हजार 2 सौ रुपये, बाइक की चाभी व मोबाइल फोन छीन कर लाग गए।
पीड़ित ने बताया मौके से यूपी 112 पुलिस को फोन किया पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 1076 पर फोन किया तब पुलिस मौके पर पहुंची। बताया पुलिस एक आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले गई है।