राठ में हार्डवेयर के गोदाम से तीन लाख का सामान ले गए चोर
Rath Thieves stole goods: चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ा और 3 लाख का सामना ले गए। जब व्यापारी मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ – पनवाड़ी मार्ग स्थित हार्डवेयर के गोदाम से चोर तीन लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
यह भी पढ़ें राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत
राठ में मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि घर में हार्डवेयर की दुकान किए हैं। जिसमें नल फिटिंग का सामान बेचते हैं। पनवाड़ी मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनका गोदाम है। मंगलवार सुबह गोदाम पर पहुंचे। गोदाम का कुंदा तिरछा था।
यह भी पढ़ें निषाद पार्टी का प्रदर्शन: उपजातियों को एससी में शामिल करने की मांग
गोदाम के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि चोर गोदाम से करीब तीन लाख रुपये कीमत का नल फिटिंग का सामान चोरी कर ले गए। संदीप ने बताया कि थाने में तहरीर दी है। Rath Thieves stole goods मामले में कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।