अंधेरगर्दी; बिना कर्ज लिए किसान को मिला बैंक का वसूली नोटिस
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में एक बैंक शाखा के कर्मचारियों ने अजीब कारनामा कर दिखाया। बैंक शाखा द्वारा एक किसान को 40 हजार रुपए कर्ज का वसूली नोटिस थमा दिया। नोटिस देख कर किसान दंग रह गया। उसे समझ नहीं आ रहा कि जब उसने कोई कर्ज लिया ही नहीं तो यह वसूली उससे क्यों कि जा रही है।
राठ क्षेत्र के चुरवा गांव निवासी धनीराम पुत्र बैरागियां ने बताया कि 30 नवंबर को एक बैंक की राठ शाखा से उन्हें 40 हजार के ऋण का वसूली नोटिस मिला। किसान पर ऋण चुकता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। किसान का कहना है कि उन्होंने उक्त बैंक से कभी भी किसी प्रकार का ऋण नहीं लिया। किसी औपचारिकता में भी उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।
आरोप लगाया कि उक्त मामले में बैंक कर्मचारियों के साथ डीलर व दलालों की मिलीभगत है। अवैध वसूली के लिए दबाव बनाकर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। किसान ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क नहीं हो पाया।