राठ में भीषण सड़क हादसा – दो युवकों की मौत, तीन घायल
Rath Road Accident Report: राठ के नंदना-बहपुर लिंक मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पूरी खबर पढ़ें।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ में नंदना–बहपुर लिंक मार्ग पर रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसा और ज्यादा घातक साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से चाची की हत्या, भतीजे ने बदले की आग में सरेआम मौत के घाट उतारा
हादसे में धीरेंद्र सिंह और राजू कुशवाहा की मौत
अमूंद गांव निवासी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि उनका छोटा भाई धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू (33) काम से राठ आया था और दोपहर दो बजे घर लौटते समय पास ही के पड़ोसी रामसिंह की पत्नी किरन (45) भी साथ थी। नंदना गांव के पास अचानक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को सीएचसी राठ भेजा गया। डॉक्टरों ने धीरेंद्र सिंह और दूसरी बाइक चला रहे राजू कुशवाहा (20) को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: जेल में बेटे से मिलने गई महिला से पुलिसवाले ने की सेक्स की डिमांड, प्राइवेट पार्ट में लगाया हाथ
Rath Road Accident Report: राजू था परिवार का इकलौता बेटा
गहुली गांव निवासी राजू कुशवाहा के पिता प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि राजू उनका इकलौता बेटा था और कस्बे में रहकर बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को चचेरे भाई के बेटे की शादी थी, जिसके लिए वह अपने ताऊ हरपाल सिंह और मध्यप्रदेश के दोनी निवासी बलराम सिंह के साथ राठ आ रहा था।
यह भी पढ़ें: इटौरा गांव में फायरिंग—युवक के पैर में लगी गोली, चार पर केस दर्ज
घायल महिला सहित तीन का इलाज जारी
इस हादसे में किरन (45), हरपाल सिंह और बलराम सिंह घायल हुए हैं। तीनों का सीएचसी में इलाज किया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
धीरेंद्र सिंह अविवाहित थे, पिता के साथ खेती संभालते थे
जितेंद्र ने बताया कि उनका भाई धीरेंद्र सिंह अविवाहित था और पिता की 20 बीघा कृषि भूमि की खेती में हाथ बंटाता था। उनकी मां अखिलेश रानी इस घटना के बाद बदहवास हैं।
यह भी पढ़ें: Rath Panwadi road accident – पनवाड़ी मार्ग पर 11 माह में 8 मौतों का जिम्मेदार कौन?
हेलमेट न पहनने से बढ़ी मौतें — सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
Rath Road Accident Report हादसे के बाद सड़क सुरक्षा और हेलमेट को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दोनों बाइक चालक हेलमेट पहने होते तो शायद बड़ी चोटों से बचा जा सकता था।
सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों और जागरूकता के लिए आप सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक गाइडलाइन यहाँ पढ़ सकते हैं:
Ministry of Road Transport & Highways
https://morth.nic.in/road-safety


Alright folks, let me tell ya, 365betcassino ain’t messing around. They’ve got the games, they’ve got the vibes, and honestly, I’ve had some pretty sweet wins here. Give it a whirl, you might just surprise yourself! Check ’em out over at 365betcassino.
Hey, heard about q5betgameapk. Thinking about snagging the APK. Anyone tried it yet? Let me know if it’s worth the download!
J9app! Another app to try? Is the mobile gaming experience smooth af? Or just another battery-draining headache? Spill the tea! More info here: j9app