छतरपुर में हुई चोरी के वांछित आरोपी को राठ पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ कोतवाली पुलिस ने छतरपुर के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में हुई सोने की बड़ी चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें Royal Enfield Guerrilla 450 का नया Peix Bronze कलर लॉन्च – जानें कीमत, फीचर्स और अन्य रंग विकल्प
राठ कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि मल्हौंवा रोड नहर बाईपास से जालौन जिले के कदौरा थाने के चंदरसी गांव निवासी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। बताया कि आरोपी लवकुश नगर में सोने की एक बड़ी चोरी में वांछित था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई पीआर गौरव, कांस्टेबल राहुल रहे।