चुनावी अधिसूचना से ठीक पहले राठ विधायक ने दी सड़कों की सौगात
नेहा वर्मा, संपादक ।
चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दीं। जिसके साथ ही चुनाव अधिसूचना जारी हो गयी। अधिसूचना से ठीक पहले हमीरपुर जनपद में राठ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा अनुरागी ने बहुप्रतीक्षित सड़कों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है। बजट स्वीकृत कराने के बाद भूमि पूजन कर सड़क निर्माण का रास्ता खोल दिया।
विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि राठ जलालपुर मार्ग की तीन किलोमीटर सड़क 6.41 करोड़ रुपये, गौहानी गांव से बजरंगबली आश्रम तक एक किलोमीटर सड़क के लिए 99.48 लाख रुपये, चिकासी से शिव मंदिर तक एक किलोमीटर सड़क के लिए 129.63 लाख रुपये व बरौली खरका में पुरानी बस्ती से मजरा मातन तला तक 1.5 किलोमीटर सड़क के लिए 155.70 लाख रुपये स्वीकृत कराए। वहीं उरई रोड स्थित लोधेश्वर धाम में आधुनिक संसाधनों से युक्त बड़ी धर्मशाला निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से धनराशि स्वीकृत कराई है।
विधायक मनीषा अनुरागी ने उक्त कार्यों के लिए भूमि पूजन कर हरी झंडी दिखा दी। भूमि पूजन में ब्लाक प्रमुख गोहाण्ड अरविंद मुखिया, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, जेई भूपेंद्र पटेल, बृजभूषण दाऊ, इं. विजय राजपूत, चिकासी प्रधान प्रतिनिधि रामपाल सिंह, अमरसिंह बाबा, प्रेमचंद्र घुरौली, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।