राठ कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा, चोरी गए जेवरात बरामद
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News: राठ कोतवाली पुलिस ने चोरी के जेवरात बेचने जा रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से एक सप्ताह पहले कांशीराम कालोनी से चुराए गए जेवरात बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी की घटना कबूली है।
यह भी पढ़ें राठ कोतवाली गेट पर हाईवोल्टेज ड्रामा, अवैध संबंध के आरोप में दो पक्षों की महिलाएं आपस मे भिड़ीं
कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मल्हौंवा रोड नहर पुलिया के पास से नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी पवन कुमार अहिरवार व रोहित अनुरागी को गिरफ्तार किया। तलासी लेने पर आरोपियों के पास से एक जोड़ी टाप्स, तीन जोड़ी बिछिया, कमर का धागा, एक छल्ला, हाथ चूड़ा, दो जोड़ी पायल बरामद हुईं।
यह भी पढ़ें परचून की दुकान में लगी आग से दुकानदार झुलसा, 50 हजार रुपये और डेढ़ लाख का सामान जला
पुलिस की पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि 14 फरवरी को कांशीराम कालोनी में सुब्बी पत्नी तुलाराम अहिरवार के यहां चोरी की थी। घटना के समय परिवार शादी में गया था। तभी दोनों आरोपियों से अलमारी से सारा जेवर चुरा लिया था। बताया कि वह दोनों जेवरात बेचने जा रहे थे। पुलिस टीम में एसआई सरिता, एसआई आस्था अवस्थी, एसआई विनेश गौतम, आरक्षी रूपेंद्र कुमार रहे।