राठ में किसानों ने खाद के लिए किया स्टेट हाईवे जाम, केंद्र प्रभारी की कार की हवा निकाली
Rath Kisan Fertilizer Jam: राठ में खाद न मिलने पर किसानों ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया। समिति प्रभारी की कार रोकी और टायर की हवा निकाली। एसडीएम के आश्वासन पर 40 मिनट बाद जाम खुला।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

किसानों का गुस्सा फूटा, स्टेट हाईवे पर लगाया जाम
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में शनिवार को खाद वितरण न होने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र पर खाद लेने पहुंचे किसानों को जब वितरण स्थगित होने की सूचना मिली तो उन्होंने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब 40 मिनट तक यातायात बाधित रहा।
समिति प्रभारी की कार रोकी, हवा निकाली
जानकारी के अनुसार, सुबह से ही डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लगी थीं। दोपहर बाद केंद्र से घोषणा की गई कि आज खाद का वितरण नहीं होगा। इससे नाराज किसान सड़क पर उतर आए।
इस बीच केंद्र प्रभारी शहजाद अपनी कार से पहुंचे। आक्रोशित किसानों ने उनकी कार रोककर सड़क पर खड़ा कर दिया और टायर की हवा निकाल दी।
यह भी पढ़ें राठ में Minor girl harassment case: चलती बाइक से कूदी किशोरी, चाचा के दोस्त पर FIR दर्ज
प्रशासन की सक्रियता से खुला जाम
घटना की सूचना पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह और कोतवाल रामआसरे सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान हुड़दंग मचाने वाले छह लोगों को पुलिस कोतवाली ले गई। चेतावनी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

रविवार से शुरू होगा खाद वितरण
एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण शनिवार को वितरण नहीं हो सका। उन्होंने किसानों से शांति (Rath Kisan Fertilizer Jam) बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रविवार से खाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा और हर किसान को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
किसान आंदोलन और खाद संकट पर सवाल
यह घटना फिर से इस सवाल को खड़ा करती है कि किसान आंदोलन और खाद वितरण की व्यवस्थाओं को समय रहते क्यों नहीं संभाला जाता। हर बार किसानों को सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद करनी पड़ती है।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खाद वितरण में अनियमितताओं और ब्लैक मार्केटिंग की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान खाद वितरण और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें Khan Sir Gmail Controversy: अमेरिका जीमेल बंद कर देगा तो क्या सच में रुक जाएगी भारत की डिजिटल इकॉनमी
राठ में किसानों द्वारा किया गया यह जाम दिखाता है कि खाद वितरण की समस्या कितनी गंभीर है। प्रशासन को चाहिए कि समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं, ताकि किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े और सड़कों पर आंदोलन की नौबत न आए।
Thank you for sharing excellent informations. Your web-site is very cool. I am impressed by the details that you’ve on this website. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this web page, will come back for extra articles. You, my pal, ROCK! I found simply the information I already searched everywhere and simply could not come across. What a great site.
Awsome article and straight to the point. I don’t know if this is in fact the best place to ask but do you folks have any thoughts on where to employ some professional writers? Thank you 🙂