बेबसी; भीषण शीत लहर में खेतों में डटे किसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद किसानों को अन्ना मवेशियों से राहत नहीं मिल रही है। हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में खेतों की रखवाली के लिए किसान दिन रात एक किए हैं। भीषण सर्दी के बावजूद खेतों पर रात काटना मजबूरी है। शीत लहर उनकी हालत बिगाड़ रही है।
राठ क्षेत्र के उमन्नियां गांव के कुंवरलाल, सलाम मोहम्मद, अकरम, अहमद शेख, छविलाल कुशवाहा, जसीराम, मनीराम पाल आदि ने बताया कि आसपास के गांव की गोशालाओं से रात में मवेशियों को छोड़ दिया जाता है। भूखे मवेशी उनके खेतों में पहुंच कर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
अन्ना मवेशियों से रखवाली के लिए किसानों को दिन रात खेतों में रहना पड़ता है। भीषण सर्दी में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों की हालत बिगड़ जाती है। किसानों ने बताया कि अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अन्ना मवेशियों पर विराम नहीं लग रहा है। मजबूरी में सर्द रातें खेतों में बितानी पड़ रहीं हैं।