उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ सीएचसी में अव्यवस्था पर अधिवक्ता ने उठाई आवाज, स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

Spread the love

Rath Advocate raised voice: राठ सीएचसी में अव्यवस्था पर अधिवक्ता ने आवाज उठाई है। स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की हालत बिगड़ गई। मेडिकल कालेज झांसी में मौत हो गई। अधिवक्ता ने सीएचसी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर जनहित में व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा इस वर्ष का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार

मझगवां थाने के खिरिया गांव निवासी अधिवक्ता राजेंद्र महान ने बताया कि 13 जुलाई को चचेरी बहू मनु उर्फ नेहा पत्नी दीपक को प्रसव के लिए भर्ती कराया। जहां जबरन तरीके से लापरवाही बरतते हुए प्रसव कर दिया गया। नवजात बच्ची की हालत खराब हो गई। स्टाफ ने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी। बच्ची को देखने की जिद करने पर स्टाफ नर्स ने हालत खराब होने की बात कहते हुए उरई के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें  रिश्तों पर कलंक: सो रही बेटी पर पिता की नीयत बिगड़ी और कर दिया दुष्कर्म

Rath Advocate raised voice: झांसी या कानपुर के लिए रेफर करने को कहा तो मना कर दिया। बताया उरई मेडिकल कालेज में सुविधा न होने की बात कहते हुए झांसी रेफर कर दिया। रात में झांसी पहुंचे जहां समय से इलाज नहीं मिला और बच्ची की मौत हो गई। अधिवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री से सीएचसी की व्यवस्था सही करने, स्टाफ नर्स व डॉक्टर की लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग की है। साथ ही मरीजों को समय से और झांसी अथवा कानपुर रेफर किए जाने की भी मांग की है।

One thought on “राठ सीएचसी में अव्यवस्था पर अधिवक्ता ने उठाई आवाज, स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!