रैली निकाल मोटे अनाज के लिए चलाया जागरूकता अभियान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : सरकार द्वारा मोटे अनाज की गुणवत्ता व पौष्टिकता को देखते हुए उनके प्रयोग का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में राठ स्थित ब्रह्मानंद महाविद्यालय व इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों को मोटे अनाज के उपयोग की महत्ता बताते हुए जागरूक किया।
ब्रह्मानंद महाविद्यालय से शुरू हुई रैली रानी लक्ष्मीबाई चौराहा से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। कैडेट्स तख्तियों में मोटे अनाज खाने के फायदे की जानकारी देते हुए स्लोगन लेकर चल रहे थे। रैली के समापन पर महाविद्यालय में गोष्ठी हुई। मेजर संतराम, लेफ्टिनेंट अतुल कुमार शुक्ला, सूबेदार एख्मान पुन, हवलदार सुभाष लिंबू, सीनियर कैडेट अभय कुमार, रोशनी व कैडेट्स मौजूद रहे।