उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रज्जू महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया

Spread the love

Rajnarayan Budhauliya Statue unveiled: पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राठ में शेर ए बुंदेलखंड स्व. राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि रज्जू महाराज का सपना आज साकार हो रहा है। बालिका शिक्षा में यह महाविद्यालय क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

Rajnarayan Budhauliya rajju maharaj Statue
समारोह को संबोधित करते रज्जू महाराज के छोटे भाई व राठ चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया

राठ में पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया की प्रतिमा का अनावरण

Hamirpur News: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने सोमवार को राठ में कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। यहां के युवाओं को अब रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार की योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं।

डॉ शर्मा ने यह बात पूर्व सांसद और विधायक स्व. राजनारायण बुधौलिया की आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान कही। प्रतिमा का अनावरण श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति द्वारा चरखारी रोड स्थित मां शारदा बालिका महाविद्यालय परिसर में किया गया।

 

यह भी पढ़ें: यूपी; बुंदेलखंड के बड़े राजनेता थे राजनारायण बुधौलिया- डॉ दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

 

“रज्जू महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में जो सपना देखा था, वह आज साकार हो रहा है”

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि स्व. राजनारायण बुधौलिया, जिन्हें लोग प्यार से ‘रज्जू महाराज’ के नाम से जानते थे, ने शिक्षा के क्षेत्र में जो सपना देखा था, वह आज साकार हो रहा है। वे सर्वसमाज में सर्वमान्य नेता थे और उनकी सोच हमेशा समाज के विकास के लिए रही।

 

बुंदेलखंड की नई पहचान — विकास और आत्मनिर्भरता

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी बुंदेलखंड को दस्यु प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज विकास इसकी नई पहचान बन चुका है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना, और कृषि व स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिए हजारों रोजगार अवसर तैयार किए जा रहे हैं।

डॉ शर्मा ने कहा —

“अब बुंदेलखंड की महिलाएं पानी के लिए कोसों दूर नहीं जातीं। सरकार की जल जीवन मिशन योजना से हर घर नल तक पानी पहुंचा है।”

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में अग्रसर है और उसमें बुंदेलखंड की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

 

यह भी पढ़ें: रज्जू महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजनैतिक हस्तियों में शोक की लहर

 

बिहार चुनाव पर भी बोले डॉ शर्मा

बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि

“14 तारीख को कांग्रेस और आरजेडी की झूठ की राजनीति पराजित होगी। बिहार में दो-तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”

 

यह भी पढ़ें: शेर ए बुंदेलखण्ड राजनारायण बुधौलिया ने दुनियां से कहा अलविदा

 

कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य व्यक्ति

Rajnarayan Budhauliya Statue unveiled कार्यक्रम में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक मनीषा अनुरागी, बृजभूषण राजपूत, विनोद चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, भैंरव प्रसाद मिश्रा, जयंती राजपूत, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, वीरनारायण बुधौलिया, सुरेश खेवरिया, अवधेश पाठक, दीपेंद्र बुधौलिया, डॉ अंबेश कुमारी, अरविंद मुखिया, प्रशांत बुधौलिया, मुकेश बुधौलिया, और शुभांकर बुधौलिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

मुख्य बिंदु (Key Highlights)

  • डॉ दिनेश शर्मा ने कहा – अब बुंदेलखंड के युवाओं को काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
  • स्व. राजनारायण बुधौलिया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
  • बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर और औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • महिलाओं को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता, हर घर नल योजना से मिली राहत।
  • यूपी जल्द ही ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की ओर अग्रसर, बुंदेलखंड की भूमिका अहम।

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं और अपडेट पढ़ें
डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ी जानकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!