क्षेत्रीयहमीरपुर

कौमी संगमः एक छत के नीचे 14 जोड़ों ने लीं भांवर, 7 का पढ़ा गया निकाह

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सामूहिक विवाह समारोह में कौमी एकता का संगम देखने को मिला। राठ में दातागढ़ी आश्रम के पास स्थित भगवती पैलेस में दम मदार वेलफेयर सोसाइटी ने 65वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। जिसमें जिसमें 14 जोड़ों के वैदिक मत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराए गए। वहीं 7 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – राठ में धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने का आरोप, आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे कोतवाली

 

 

 

 

सोसाइटी के प्रबंधक छुन्ना शाह बरकाती ने बताया सामूहिक विवाह समारोह में आरती विमौर ने आशू मवई, जानकी देवी पुरैनी ने हरीशंकर मुस्करा, राजनगर की रोशनी ने बिलवई के अरविंद, तगारी की प्रियंका ने गौरा के कल्याण सिंह, स्यावरी की मुस्कान ने खिसनी के गोपाल, बड़ा की रश्मि ने भगौरा के अजय, इटकौर की सुनीता ने काशीराम कालोनी राठ के जीतेंद्र, सरीला की ज्योति ने अतरौलिया के संजय कुमार, नंदना की पूनम ने सुगिरा के पवन कुमार के गले में वरामाला पहनाई।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – चालबाजी; राठ में नकली सोना गिरवी रख कर फाइनेंस कंपनी से लिया साढ़े 18 लाख का कर्ज

 

 

 

 

इसी प्रकार बरसार की पार्वती ने बड़ेरा के शिवदीन, छानी की पूनम ने टीला नौगांव के पुष्पेंद्र सहित 14 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। वहीं पठानपुरा की रोजी व भैंसाय के आरिफ, राठ की मुस्कान व जालौन के इकरार सहित 7 जोड़ों का निकाह कराया गया। समिति के पदाधिकारियों ने नवदंपति को उपहार दिए। अध्यक्ष जयनारायण राजपूत, प्रबंधक छुन्ना शाह बरकाती, बलराम पाल, जयप्रकाश राठौर, यादवेंद्र यादव, हरनारायण अहिरवार, दयाराम प्रजापति, गनेशीलाल राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!