क्षेत्रीयहमीरपुर

मुलायम सिंह की जयंती पर गरीबों को भोजन कराया, सर्दी से बचाव को दिए कंबल

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने दरिद्रनारायण सेवा समिति में गरीबों को भोजन कराया। सर्दी से बचाव के लिए सभी को कंबल वितरित किए गए।

 

 

 

 

 

Provided food to the poor on the birth anniversary of Mulayam Singh, gave blankets to protect them from cold
राठ में गरीबों को कंबल देते सपा नेता सत्यपाल यादव

सपा नेता सत्यपाल यादव ने दरिद्रनारायण सेवा समिति में हवन पूजन किया। जिसके बाद जरूरतमंद गरीब व निराश्रितों को भोजन कराया। भोजन के उपरांत उन्हें सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा नेता जी ने गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर व महिलाओं को उनके हक दिलाए। समिति के संरक्षक राजनारायण गोस्वामी, हरीचन फौजी,राजेश्वरी खरे, प्रमोद सोनी, धीरेंद्र यादव, विमल राजपूत, रविंद्र राजपूत, गगन पांचाल, संजय यादव, सचिन शर्मा, अनूप हिंगवासिया, अंजनी हिंगवासिया आदि मौजूद रहे।

One thought on “मुलायम सिंह की जयंती पर गरीबों को भोजन कराया, सर्दी से बचाव को दिए कंबल

  • Rohni+Rajput

    Nice work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!