भाजपा नेता को रातभर कोतवाली में बैठाए रखने का मामला चर्चा में, पेट्रोल पंप पर हुआ था विवाद
Pritam Singh Kisan rath: राठ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के पेट्रोल पंप पर कार सवार युवकों से हुआ विवाद। पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष को रातभर कोतवाली में रखा, सुबह राजीनामा के बाद छोड़ा। सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश।
Hamirpur News: राठ में भाजपा नेता और पेट्रोल पंप मालिक प्रीतम सिंह किसान से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पेट्रोल पंप पर कार सवार युवकों के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को रातभर कोतवाली में बैठाए रखा।
घटना हमीरपुर रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप की है। जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर की रात करीब दो बजे, कार सवार पांच युवक पहुंचे और करीब ₹3400 का पेट्रोल भरवाया। जब सेल्समैन रामसिंह ने पैसे मांगे तो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें मौदहा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
विवाद से बढ़ी मारपीट और हवाई फायर
पंप पर बढ़ते विवाद की सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान मौके पर पहुंचे और बीचबचाव करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट की नौबत आ गई।
भाजपा नेता के अनुसार, “कार सवार युवक बवाल कर रहे थे, उन्हें डराने की नीयत से मैंने लाइसेंसी असलहे से हवाई फायर किया ताकि हालात काबू में आ सकें।”
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई।
यह भी पढ़ें Alkaline Water Benefits: जादुई ड्रिंक नहीं है एल्कलाइन वॉटर, जानिए इसके फायदे और नुकसान
रातभर कोतवाली में बैठाए रखा, सुबह हुआ राजीनामा
भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रातभर कोतवाली में बैठाए रखा। रविवार सुबह करीब 10 बजे, दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
कोतवाल अमित कुमार ने बताया, “विवाद की सूचना पर दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। सुबह राजीनामा हो जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।”
सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “बीचबचाव करने वाले नेता को पूरी रात कोतवाली में बैठाना अनुचित था।”
सोशल मीडिया पर Pritam Singh Kisan rath का मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है और स्थानीय राजनीति में भी इसे लेकर चर्चा गर्म है।
यह भी पढ़ें इटली में बुर्का-नकाब बैन की तैयारी! नहीं माना तो लगेगा ₹3 लाख जुर्माना – मेलोनी सरकार का बड़ा कदम
हथियार के प्रयोग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ें।